सोनभद्र। जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में 24 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। इससे हड़कंप है। हालांकि पिछले दो दिन पूर्व जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या शून्य थी, जबकि उसके पहले एक सप्ताह में करीब 40 मरीज पाए गए थे। बृहस्पतिवार को अचानक 24 कोरोना पॉजीटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। लोग सामाजिक दूरी और मास्क, सैनिटाइजर आदि का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करें तो 21 मार्च को 10 मरीज कोरोना पॉजीटिव मिले थे, जबकि 22 मार्च के सिर्फ एक ही संक्रमित मरीज मिला था। इसी तरह 23 मार्च को सात संक्रमित, 24 मार्च को नौ संक्रमित, 25 मार्च को पांच संक्रमित और 26 मार्च को तीन, 27 मार्च को पांच संक्रमित मिले थे। इसके बाद दो दिन एक भी मरीज संक्रमित नहीं मिले। कोरोना से जुड़े मामलों की हो रही जांच में 29 मार्च और 30 मार्च को एक भी व्यक्ति पॉजीटिव नहीं पाया गया। इस बाबत डिप्टी सीएमओ डॉ. सुमन कुमार जायसवाल ने बताया कि 30 मार्च को 546 लोगों की कोरोना संबंधित जांच की गई है। जबकि पूर्व का मिलाकर 826 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव नहीं मिला। फिर 31 मार्च को जारी बुलेटिन में चार लोग पॉजीटिव मिले थे। अब अप्रैल के शुरूआत पर ही एक अप्रैल को जारी किये गए बुलेटिन में 24 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले। उधर सीएमओ डॉ. नेम सिंह का कहना है कि जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना संबंधित जांच कराई जा रही है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। सामाजिक दूरी का पालन करें। कोविड 19 का संक्रमण बढ़ रहा है। इसके प्रति तनिक भी लापरवाही उचित नहीं है। इसलिए जनता को खुद अपनी सुरक्षा के लिए कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करना चाहिए।