नई दिल्ली, । बालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर प्रेग्नेंट हैं और इन दिनों अपने मैटरनिटी पीरियड को खूब एंज्वाय कर रही हैं। हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट इस बात का सबूत है। एक्ट्रेस ने पति आनंद आहूजा के साथ बेबीमून के लिए उड़ान भरी है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरीज पर एक वीडियो और कई तस्वीरें शेयर की हैं। वीडियो में, सोनम पीले रंग की शर्ट में काफी खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने अपने लुक को गोल्डन हूप इयररिंग्स और नेकलेस से एक्सेसराइज़ किया है। उनके गोल मटोल चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। वहीं उनके पति ग्रे टी-शर्ट में काफी कूल लग रहे हैं। वीडियो में, हम उसे यह कहते हुए सुन सकते हैं, “कहां, हम कहां हैं, बेबीमून। ”
नो वाइन ओनली आरेंज जूस
अगले वीडियो में, सोनम कपूर अपने प्रशंसकों को बता रही हैं कि वह वाइन के बजाय आरेंज जूस पी रही हैं, जबकि बैकग्राउंड में, हम आनंद आहूजा को यह कहते हुए सुन सकते हैं, “पानी सबसे अच्छा है”।