- नई दिल्ली/। बॉलीवुड अभिनेता और लोगों के बीच मसिह बने सोनू सूद (Sonu sood) का सुर्खियों में रहना आम बात है। वे कभी किसी गरीब की मदद करते हैं, तो कभी कैंसर पीडितों की सहायता के लिए आगे आते हैं। फिलहाल तो वे लगातार कोरोना मरीजों की मदद में लगे हुए हैं। इसी बीच सूद ने सरकार से गुहार लगाई है। एक वीडियो शेयर कर सोनू सूद ने सरकार से अपील की है।
इस वीडियो में सोनू सूद ने कहा कि इस महामारी में बहुत लोगो ने अपने परिजनों को खो दिया। बहुत से ऐसे बच्चे भी हैं जिन्होंने अपने पेरेंट्स भी खो दिए। आगे सोनू ने कहा ऐसे बच्चों की पढ़ाई का खर्चा सरकार को उठाना चाहिए। चाहे वे बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हो या प्राइवेट स्कूल में उनकी पूरी पढाई जो भी वे करना चाहते हैं सरकार को उठाना चाहिए।
सोनू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में लिखा था, मेरे पास आधी रात में भी मदद के कॉल आते हैं और उन जरूरतमंदों को बिस्तर या उनकी जान बचाने के लिए जब मैं उन्हें ऑक्सीजन की मदद करवाता हूं। यही मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सुख है। किसी भी फिल्म में 100 करोड़ की कमाई से ज्यादा खुशी मुझे इसमें मिलती है।