Latest News बिजनेस

सोने की कीमतों में हल्की बढ़त, चांदी 70 हजार के पार,


नई दिल्ली: Gold Price Today: मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi commodity exchange) पर सोने के भाव में हल्की बढ़त देखने को मिली है. सोने में अप्रैल का फ्यूचर ट्रेड 58.00 रुपये की तेजी के साथ 46,959.00 रुपये के लेवल पर था. वहीं, चांदी (Silver Price Today) का मार्च का फ्यूचर ट्रेड 140.00 रुपये की तेजी के साथ 70,572.00 रुपये के लेवल पर था. आपको बता दें सोने की कीमतों में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है, लेकिन चांदी की कीमत एक बार फिर 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के पार हो गई है.

इंटरनेशनल मार्केट का हाल
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी आज सोने में तेजी देखने को मिली है. अमेरिका में सोने का कारोबार 2.15 डॉलर की तेजी के साथ 1,813.54 डॉलर प्रति औंस के रेट पर था. वहीं, चांदी का कारोबार 0.15 डॉलर की गिरावट के साथ 28.08 डॉलर के लेवल पर था.

अब तक 10 हजार रुपये हो चुका है सस्ता
इस साल सोना पिछले कुछ माह में 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है. कोरोना संकट में यह 55 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का टीका लगने की शुरुआत के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. टीका लगने के बाद आर्थिक गतिविधियों के तेजी से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है.