इंटरनेशनल मार्केट का हाल
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी आज सोने में तेजी देखने को मिली है. अमेरिका में सोने का कारोबार 2.15 डॉलर की तेजी के साथ 1,813.54 डॉलर प्रति औंस के रेट पर था. वहीं, चांदी का कारोबार 0.15 डॉलर की गिरावट के साथ 28.08 डॉलर के लेवल पर था.
अब तक 10 हजार रुपये हो चुका है सस्ता
इस साल सोना पिछले कुछ माह में 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है. कोरोना संकट में यह 55 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का टीका लगने की शुरुआत के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. टीका लगने के बाद आर्थिक गतिविधियों के तेजी से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है.