Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल,


  • नवरात्रि के दूसरे दिन सोने-चांदी की कीमतों में तेजी है. आज सोना 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

Gold Price Today: ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच आज सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. नवरात्रि के दूसरे दिन एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold Price) की कीमतें 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही हैं. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड की कीमतों में करीब 0.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. इसके अलावा चांदी की कीमतों (Silver price) में 0.4 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.

ग्लोबल मार्केट में सस्ता हुआ सोना-चांदी
इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना की कीमतों 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,755.83 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर ट्रेड कर रही हैं. अन्य कीमती धातुओं में हाजिर चांदी 0.4 फीसदी गिरकर 22.48 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.2 फीसदी बढ़कर 981.37 डॉलर प्रति औंस हो गया है.