पटना

स्वस्थ बिहार महाअभियान के द्वारा शुरू हुई टेलीमेडिसीन सेवा, घर बैठे डॉक्टरों से ले सकेंगे नि:शुल्क ऑनलाइन परामर्श


पटना (निप्र)। कोविड-19 के दौरान टेलीमेडिसिन सेवा काफी उपयोगी साबित हुई है। वहीं टेलीमेडिसिन की सुविधा के लिए 16 चिकित्सकों की टीमें गठित की गई हैं। यह जानकारी स्वस्थ बिहार महाअभियान संस्था के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ, उपाध्यक्ष डॉ. नागेंद्र प्रसाद महासचिव सूरज सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। सिंह ने बताया कि इसके लिए 16 चिकित्सकों की सूची जारी की गई है।

उन्होंने कहा कि उम्रदराज लोगों को अस्पताल आने की जरूरत पड़ती है, वे फोन पर डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। वह मरीजों को ऑनकाल उपचार देंगे। इसके लिए मरीज घर बैठे भी संबंधित चिकित्सकों के मोबाइल नंबर पर काल कर चिकित्सा सुविधा का लाभ ले सकता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका लगवाकर इससे लड़ाई में अपना योगदान अवश्य दें। उन्होंने बताया कि इसलिए आप किसी भी सूरत में मास्क लगाए बिना घर से बाहर ना जाएं। किसी भी बाहरी व्यक्ति के घर में आने पर मास्क पहनकर ही उससे बात करें। जिस व्यक्ति ने मास्क ना पहना हो, उससे अधिक से अधिक दूरी बनाकर रखें और मास्क ना पहनने के लिए टोक दें। मास्क वो पहला और प्रभावी कारगर हथियार है।

इन चिकित्सकों से भी ले सकते हैं मदद

डॉ. सुनील कुमार सिंह (9334157640) नेत्र विशेषज्ञ, डॉ. नागेन्द्र प्रसाद (9934315423) नेत्र विशेषज्ञ, डॉ. रवि रंजन (9431433137) नेत्र विशेषज्ञ, डॉ. आभा रानी (8789154200) गायनोकॉलोजी, डॉ. अखिलेश सिंह (8407846412) न्यूरोलॉजी, डॉ. मेजर एसके सिंह (9199777645) जीपी, डॉ. भरत सिंह (9334211644) ऑर्थो, डॉ. आलोक (9102222224) डेंटिस्ट, डॉ. अमिताभ (9973433051) कार्डियो, डॉ. मंटू (9430816555) मेडिसिन, डॉ. नीतेश (9006207188) ऑर्थो, डॉ. अविनाश (9431430179) मेडिसिन, डॉ. आलोक रजंन (7488532308) नेत्र विशेषज्ञ, डॉ. एम.एम. जाफऱी(8002282528) जीपी, डॉ. संजय (9334331889) डेंटिस्ट, डॉ. अनीता अम्बस्ता  (9304456082) नेत्र विशेषज्ञ।