खानपुर (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनौली कला गांव निवासी सिपाही अजय यादव एवं इचवल गांव निवासिनी सोनाली की मौत की गुत्थी सुलझाने के करीब पुलिस पहुंच चुकी है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी ने बताया कि इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस टीम धीरे-धीरे सभी घटनाक्रम के जानकारी के करीब पहुंच चुकी है, बहुत जल्द ही खुलासा होगा। दोनों मृतक के परिजनों की माने तो अजय व सोनाली स्कूल में पढ़ते समय सम्पर्क में आये, वर्ष २०१८ में वाराणसी में कोटमैरेज भी कर लिया, इसकी जानकारी दोनों परिवार के परिजनों को नहीं थी। परिजनो को जब कोर्टमैरेज की जानकारी हुई तो लड़की के परिजनों ने दूसरी जाति के होने के कारण लड़के से मिलने से मना किया, किन्तु दोनों नहीं माने और मोबाइल पर बातचीत करते रहे। लड़की के परिजनों ने लड़की के मोबाइल से मैसेज कर अजय को बुलाया और उसे ठिकाने लगाकर कुछ दूर ले जाकर सड़क के किनारे फेंक दिया, साथ ही परिजनो ने लड़की का भी काम तमाम कर दिया। लड़की के परिजनों द्वारा सैदपुर में आनलाइन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी। इस प्रकरण मेंअजय का मोबाइल का काल डिटेल से परत दर परत खुलती गयी।