Latest News महाराष्ट्र राष्ट्रीय

‘हमारी सरकार के दोबारा आने की गारंटी नहीं, लेकिन…’, नितिन गडकरी ने नागपुर में क्यों कहा ऐसा?


नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जब भी कोई बयान देते हैं उस पर काफी तवज्जो दी जाती है। हाल ही में गडकरी ने अपनी सरकार के चौथे कार्यकाल की गारंटी न होने की बात कही, जो चर्चा का विषय बन गया।

रामदास अठावले से किया मजाक

दरअसल, गडकरी महाराष्ट्र के नागपुर में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे और वो अपने कैबिनेट सहयोगी रामदास अठावले के साथ मजाक करते हुए उनके कई सरकारों में कैबिनेट पद पर बने रहने की क्षमता पर तंज कस रहे थे। गडकरी ने कहा,