Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

हरियाणा के पूर्व CM की कार हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे ओम प्रकाश चौटाला


  • हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की कार हादसे का शिकार हो गई. गुरुग्राम से झज्जर की तरफ जाते हुए चौटाला की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. हादसे के बाद गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और सड़क पर कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति बन गई.

बता दें को रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला काफिले के साथ कहीं जा रहे थे. तभी गुरुग्राम से झज्जर की तरफ जाते हुए SGT यूनिवर्सिटी के पास उनके काफिले की गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई.

चौटाला की गाड़ी का एक्सीडेंट होने के बाद उन्हें हेल्थ चेकअप के लिए मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया. उन्हें दूसरी गाड़ी में हॉस्पिटल ले जाया गया है. खबर के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला की गाड़ी का रास्ते में एक ऑल्टो कार से एक्सीडेंट हुआ था. चौटाला अपनी वॉल्वो गाड़ी में सवार थे. हालांकि, इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. एक्सीडेंट के बाद पूर्व मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने फौरन उन्हें दूसरी गाड़ी में शिफ्ट में किया और अस्पताल भिजवाया. रोड जाम न हो इसलिए थोड़ी ही देर में गाड़ी को किनारे कर दिया गया. ऑल्टो और वॉल्वो गाड़ी की टक्कर में दोनों कारों को नुकसान हुआ है. हादसे के बाद की तस्वीरें इसकी गवाही दे रही हैं.