Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

हरियाणा में सार्वजनिक स्थलों पर अब मास्क पहनना जरूरी नहीं,


चंडीगढ़। हरियाणा में अब सार्वजनिक स्थलों और कार्य स्थलाें पर मास्क पहनना जरूरी नहीं होगा। कोरोना संक्रमण कम होने के कारण करीब दो साल के लंबे अंतराल के बाद प्रदेश सरकार ने मास्क पहनने की बाध्यता हटा दी है।

गृह सचिव राजीव अरोड़ा ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। अभी तक सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के 500 रुपये के चालान काटे जा रहे थे। हालांकि आदेशों में सलाह दी गई है कि सार्वजनिक स्थलाें पर निकलते समय मास्क पहनें और स्वच्छता का ध्यान रखें, जिससे संक्रमण से बचा जा सके।