News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य

ब्रिटेन में पाया गया कोरोना का नया म्यूटेंट ‘XE’,


जेनेवा (स्विट्जरलैंड), । ब्रिटेन में कोरोना एक नया म्यूटेंट पाया गया है। इसे एक्सई (XE) का नाम दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि यह बीए.2 सबलाइनेज की तुलना में अधिक संचरित हो सकता है। एक्सई, कोविड-19 के ओमिक्रोन बीए.1 और बीए.2 सबलाइनेज का रिकांबिनेंट (पुनर्सयोजक) है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा, एक्सई रिकांबिनेंट (बीए.1-बीए.2), ब्रिटेन में पहली बार इसी साल 19 जनवरी को पाया गया था। तब से इसके 600 सिक्वेंस जानकारी में आ चुके हैं।

 

शुरुआती दिनों के अनुमान के अनुसार बीए.2 की तुलना में यह 10 प्रतिशत के सामुदायिक विकास दर का संकेत देता है। हालांकि इस निष्कर्ष को स्थापित करने के लिए और पुष्टि की आवश्यकता होगी।

एक्सई को ओमिक्रोन वैरिएंट से ही संबंधित माना जा रहा है, जब तक कि संचरण, रोग विशेषताओं में महत्वपूर्ण अंतर और गंभीरता सहित अन्य जानकारियां सामने नहीं आतीं।