Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

हांगकांग के ‘न्यू लकी हाउस’ इमारत में लगी भीषण आग, पांच लोगों की मौत


हांगकांग। हांगकांग में एक इमारत में आग लगने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।

 

इमारत के अंदर से मदद की गुहार लगा रहे लोग

आग हांगकांग के  न्यू लकी हाउस नामक इमारत में लगी। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि तीन पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह भी कहा कि उन्हें अभी भी इमारत के अंदर से मदद के लिए लोगों के फोन आ रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजकर 53 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट सहित स्थानीय मीडिया ने बताया कि पहली मंजिल पर एक जिम में आग लग गई थी और आग पर काबू पा लिया गया है।