हाजीपुर (आससे)। उत्पाद विभाग ने पातेपुर में छापेमारी करते हुए तकरीबन 50 लाख की विदेशी शराब जप्त किया है हालांकि इस दौरान धंधेबाज पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए। शराब तस्करों के द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए मिलिट्री का चालान इस्तेमाल किया गया था। उत्पाद विभाग के मुताबिक शराब तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए मिलिट्री के गलत चालान का इस्तेमाल किया ताकि यह पता चल सके कि ट्रक में मिलिट्री का समान लदा हुआ है।
लेकिन उत्पाद विभाग ने शराब तस्करो की मंशा पर पानी फेरते हुए आम बगीचे में उस समय छापेमारी की जब कारोबारी ट्रक से शराब उतार रहे थे। उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से एक ट्रक और एक पिकअप वैन जप्त किया जिसमें से तकरीबन 500 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत तकरीबन 50 लाख है। उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों की पहचान कर लेने का दावा किया है और कहा गया है कि उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।