Latest News बंगाल

हावड़ा स्टेशन के नीचे बन रहा एशिया का दूसरा सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन,


कोलकाता। बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा शहर को अगले वर्ष जनवरी तक एशिया का दूसरा सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन मिलने जा रहा है। देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक हावड़ा स्टेशन के ठीक नीचे बन रहा हावड़ा मेट्रो स्टेशन कई मायनों में खास होगा। अधिकारियों का कहना है कि यह मेट्रो स्टेशन जमीन से 33 मीटर नीचे होगा जबकि एशिया का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन हांगकांग में है, जिसकी गहराई करीब 60 मीटर है। यानी हांगकांग के बाद हावड़ा स्टेशन एशिया का दूसरा सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन होगा।

बता दें कि कोलकाता के साल्टलेक सेक्टर- 5 से हावड़ा मैदान को जोड़ने वाले महत्वाकांक्षी मेट्रो परियोजना का निर्माण ईस्ट वेस्ट मेट्रो परियोजना के तहत हो रहा है। इसमें एक और सबसे बड़ी खासियत है कि कोलकाता को हावड़ा से जोड़ने के लिए गंगा (हुगली) नदी के नीचे से मेट्रो दौड़ेगी, जो देश में अपनी तरह की पहली मेट्रो परियोजना है। इसमें हावड़ा स्टेशन के बाद का रास्ता हुगली नदी के नीचे से होते हुए कोलकाता के महाकरण (राइटर्स) मेट्रो स्टेशन तक पहुंचेगा।कुल 14.67 किलोमीटर लंबी ईस्ट वेस्ट मेट्रो परियोजना में 8.90 किलोमीटर का क्षेत्र भूमिगत होगा जबकि 5.77 किलोमीटर रेल लाइन एलिवेटेड (ऊपरी हिस्से) में होगा। इसमें कुल 12 स्टेशन होंगे, जिसमें हावड़ा मैदान, हावड़ा स्टेशन, महाकरण, एस्प्लेनेड, सियालदह व फूलबागान स्टेशन जमीन के नीचे होंगे। जबकि साल्टलेक स्टेशन, बंगाल केमिकल, सिटी सेंटर, सेंट्रल पार्क, करुणामयी व साल्टलेक सेक्टर-5 स्टेशन एलिवेटेड होगा। बता दें कि इसमें साल्टलेक सेक्टर-5 से फूलबागान तक मेट्रो सेवा पहले ही शुरू हो चुकी है। वहीं, फूलबागान से सियालदह स्टेशन तक इसी महीने के अंत तक मेट्रो सेवा शुरू होने की उम्मीद है। जिसके बाद सबसे व्यस्त स्टेशनों में शुमार सियालदह भी मेट्रो सेवा से सीधे जुड़ जाएगा