चंदौली

ंंचंदौली : पेनाल्टी शूट में गोल दागकर करारी ने डिग्घी को हराया


चहनियां। रामगढ स्थित बाबा कीनाराम इंटर कालेज के खेल मैदान पर आयोजित दस दिवसीय अन्तर्जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ के प्रबंधक धनंजय सिंह ने फीता काटकर व खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करके किया। उद्घाटन मैच करारी व डिग्घी के बीच खेला गया। फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि धनंजय सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि प्रतिभाओं को उकेरने का माध्यम भी है। फुटबाल खेल हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ही प्राचीन खेलों को जीवन्त करने का माध्यम है। उद्घाटन मैच में करारी व डिग्घी ने 90 मिनट के खेल दौरान कड़े कौशल का परिचय दिया। खेल के 59 वें मिनट करारी की टीम एक गोल दागकर आगे हो गई जिसे डिग्घी ने अगले पांच मिनट बाद गोल दागकर बराबरी कर दिया। मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आऊट में चला गया। लेकिन वहां भी पांच. पांच खिलाडिय़ों ने पेनाल्टी में चार-चार गोल दागकर बराबरी कर दिया। फिर दोबारा शूट आऊट में करारी के आमीर ने गोल दागकर डिग्घी को 1.0 से हराकर अगले राउण्ड में अपनी टीम को आगे बढा दिया। मैच के दौरान दीनानाथ शर्मा, आभा यादव, सारनाथ पांडेय, पंकज पाण्डेय, दीपक साहनी, रामकृपाल सिंह, अशोक यादव, श्यामलाल यादव, शैलेन्द्र सिंह, मुलायम यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन व कमेन्ट्रेटर मुहम्मद रफीक रहे।