- दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Underworld don Chhota Rajan) की तबीयत खराब है और उसका दिल्ली के एम्स (AIIMS-Delhi) में चल रहा है. डॉन के बारे जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार, तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन ने अपनी तबीयत खराब होने की शिकायत की थी. इसके बाद उसे 27 जुलाई को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है. वर्तमान में उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
बता दें कि डॉन छोटा राजन को 2015 को इंडोनेशिया से प्रत्यर्पित किया गया था और तब से वह नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में है. राजन भारत से भाग गया था और उसे नवंबर 2015 में गिरफ्तार करके भारत लाया गया था. सीबीआई के मुताबिक, पहले उसने नकली नामों एवं फर्जी पासपोर्ट पर कई देशों की यात्रा कर चुका है. 2019 में मुंबई की एक विशेष अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत एक मामले में आठ साल की कैद की सजा सुनाई थी. राजन के विरूद्ध 14-15 से अधिक मामले लंबित हैं.