Latest News पंजाब

अकाली दल को बादलों से मुक्त कराने के लिए बनेगा नया मोर्चा,


नई दिल्ली, । पंजाब विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल (शिअद बादल)  की हुई हार को लेकर दिल्ली में  सिख राजनीति तेज हो गई है। पार्टी की दुर्दशा पर चिंता जताने के साथ ही बादल परिवार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। जग आसरा गुरु ओट (जागो)  ने शिरोमणि अकाली दल को बादल परिवार से मुक्त कराने के लिए पंथक फेडरेशन बनाने का फैसला किया है। जागो अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके सिख राजनीति से जुड़े सभी दलों के प्रमुखों से मिलकर फेडरेशन के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।

पार्टी प्रमुख मनजीत सिंह जीके धार्मिक दलों के प्रमुखों से मिलकर तैयार करेंगे पंथक फेडरेशन

विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद जागो के वरिष्ठ नेताओं ने सिख राजनीति के भविष्य़ पर चर्चा की। नेताओं ने कहा कि पंजाब सीमावर्ती राज्य है। यहां के लोगों की संवेदना समझने की जरूरत है। इसके लिए अकाली दल को बचाना जरूरी है। शिअद बादल मात्र चार सीटों पर सिमट गई है। यह सिखों के लिए काला दिन है। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल सिखों का प्रतिनिधि करने वाली पार्टी है। इसका कमजोर होना सिखों के हित में नहीं है। अकाली नेता बादल परिवार से दुखी है क्योंकि उनकी वजह से यह पार्टी लगातार कमजोर होती जा रही है। सभी पार्टी को इस परिवार से मुक्त कराना चाहते हैं। इस काम में अबतक सफलता नहीं मिली और परिणाम सामने है। पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी हासिये पर चली गई।