News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अक्षय तृतीया पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया भगवान महावीर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शिलान्यास


नई दिल्ली। भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण कल्याणक के मौके पर रोहिणी सेक्टर 14 स्थित भगवान महावीर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के नवीनीकरण का शिलान्यास मंगलवार को अक्षया तृतीया पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने किया। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर यह शिलान्यास करने का कार्यक्रम रखा गया था । अस्पताल का निर्माण महासती मोहनदेवी जैन शिक्षण समिति संस्था की देखरेख में किया जाएगा।

 

समिति के अध्यक्ष सुभाष ओसवाल जैन ने बताया कि रोहिणी में भगवान महावीर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का नव निर्माण किया जा रहा है, जिसमें सभी के लिए सुविधाजनक मूल्यों पर उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए, यही हमारा लक्ष्य है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. नागेश जैन ने कहा कि वर्तमान में यह अस्पताल दो मंजिला है, जिसका नवीनीकरण कर 11 मंजिल तक बनाने का प्रस्ताव है। 250 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल में सामान्य से लेकर जटिल रोगों का इलाज आधुनिक उपकरणों से किया जाएगा।