Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली बिजनेस

तेल आपूर्ति चिंताओं के बीच कीमतों में मामूली वृद्धि


न्यू यॉर्क: तेल पर चल रहे विवाद और आपूर्ति जोखिमों के चिंताओं के कारण पहले से ही नुकसान में चल रही तेल की कीमतों में सोमवार को मामूली वृद्धि देखी गयी।

न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) जून डिलीवरी के लिए 48 सेंट से  0.5 प्रतिशत बढ़कर 105.17 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। लंदन आईसीई फ्यूचर्स एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए ब्रेंट क्रूड 44 सेंट से 0.4 फीसदी बढ़कर 107.58 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

 

इससे पहले सत्र में दोनों कच्चे बेंचमार्क डब्ल्यूटीआई ट्रेडिंग के साथ 100.28 डॉलर प्रति बैरल के निचले स्तर पर रहे।

तेल की कीमतों में लगातार देखी गयी हलचल 

कॉमर्जबैंक रिसर्च के ऊर्जा विश्लेषक कार्स्टन फ्रिट्च के अनुसार, तेल की कीमतें लाभ और हानि के बीच बदल रही हैं क्योंकि ‘प्रभावशाली कारक एक दूसरे को रद्द कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि यूरोपीय संघ रूस के खिलाफ तेल प्रतिबंध की ओर बढ़ रहा है, आपूर्ति जोखिम एक चिंता का विषय बना हुआ है।