Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

अखिलेश ने की पंचायत चुनाव में जीते प्रत्याशियों से लोगों की मदद करने की अपील,


  • सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव में जीते पार्टी प्रत्याशियों से कोरोना काल में परेशान लोगों की मदद करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ये सेवा और सहयोग का समय है.

लखनऊ. यूपी में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयां तक नहीं मिल पा रही हैं. इसी बीच सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से खास अपील की है.

अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव में जीते प्रत्याशियों से लोगों की मदद करने की अपील की है. इन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “सभी जीते हुए प्रत्याशी व कार्यकर्ता स्वयं को सुरक्षित रखते हुए तत्काल समाज की यथासंभव मदद करने मे लग जाएं. ये सेवा और सहयोग का समय है.”