Latest News TOP STORIES

प्रदेशमें सुधरे हालत, हर जिलेमें खुलेगा सामुदायिक भोजनालय-मुख्य मंत्री


लखनऊ (आससे.)। उत्तर प्रदेशमें कोरोनापर नियंत्रणके लिए लागू कोरोना कफ्र्यू और अन्य उपायोंसे हालातमें काफी सुधार हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में नये केस में गिरावट आ रही है जबकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ रही है जो संतोषप्रद है। योगी ने मंगलवार को टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 25,858 नए कोविड केस की पुष्टि हुई है, जबकि इसी अवधि में 38,683 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब तक 10,43,134 लोगों ने कोविड को हराकर आरोग्यता प्राप्त की है। यह स्थिति संतोषप्रद है। प्रदेश में नए कोविड केस कम हो रहे हैं, जबकि रिकवरी दर बेहतर हो रही है।  इस बीच कोरोनाकालमें सभीको भोजन देनेके लिए मुख्यमंत्री ने राज्य में सामुदायिक भोजनालयों के संचालन का निर्देश देते हुए कहा कि  कोरोना कफ्र्यू के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा  ना रहे। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी के प्रबंधन की समीक्षा करते हुए कहा कि आंशिक कोरोना कफ्र्यू के कारण कहीं भी किसी श्रमिक, ठेला, रेहड़ी व्यवसायी, दिहाड़ी मजदूर को भोजन की समस्या न हो, ऐसे में ‘सामुदायिक भोजनालयों के संचालन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कृषि उत्पादन आयुक्त स्तर से इस संबंध में आवश्यक प्रयास किए जाएं। औद्योगिक इकाइयों में भोजन का आवश्यकतानुसार प्रबन्ध रहे। कोई भी व्यक्ति भोजन के अभाव में परेशान न हो, इसे सुनिश्चित किया जाए। योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला तोडऩे के लिए सरकार लगातार जरूरी कदम उठा रही है। वर्तमान में छह मई सुबह सात बजे तक आंशिक कोरोना कफ्र्यू प्रभावी है और इस अवधि में आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं सतत जारी रखी जाएं। मुख्यमंत्री ने घरों में रहकर इलाज करा रहे कोविड-19 संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था बनाते हुए आदेश दिए कि सभी जिलों में एक-एक ऑक्सीजन रीफिलर को घर में पृथक-वास के मरीजों को आपूर्ति करने के लिए नामित किया जाए। अगर किसी मरीज के परिजन सिलिंडर रीफिलिंग के लिए प्रयासरत हों तो उनकी मदद की जाए। पुलिस द्वारा उनके किसी प्रकार के उत्पीडऩ किये जाने की शिकायत न आये। योगी ने कोविड बेड बढ़ाए जाने के सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि लखनऊ में एचएएल द्वारा 250 बेड का अस्पताल जल्द ही क्रियाशील ही जायेगा।

——————–

 जेईई मेन की परीक्षाएं स्थगित

नयी दिल्ली (आससे.)। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को कोरोना महामारी के मद्देनजर जेईई (मुख्य) मई 2021 सत्र की परीक्षाओं को  स्थगित कर दिया है। इससे पहले अप्रैल सत्र की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही केंद्रीय वित्त पोषिस संस्थानों को मई में निर्धारित सभी ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने के निर्देश दिये थे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने इस संबंध में एनटीए का नोटिस साझा करते हुए ट्वीट किया,कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेईई (मुख्य)- मई 2021 सत्र को स्थगित कर दिया गया है।  छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट देखते    रहें। एनटीए द्वारा पहली बार जेईई मेन-2021 की परीक्षा चार सत्रों में आयोजित की जा रही है। पहले दो सत्रों फरवरी और मार्च की परीक्षा ली जा चुकी है। अप्रैल सत्र की 27, 28 और 30 अप्रैल को होने वाली परीक्षाओं को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था। अब मई सत्र की 24 से 28 मई के बीच निर्धारित परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है। एनटीए ने नोटिस में कहा है कि अप्रैल और मई सत्र की परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। एनटीए पंजीकरण की तिथि भी बाद में घोषित करेगा। एनटीए ने उम्मीदवारों को इस अतिरिक्त समय में ‘एनटीए अभ्यास एपÓ पर मॉक टेस्ट के माध्यम से बेहतर तैयारी करने की सलाह दी है।