News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Bharat Drone Shakti 2023: भारतीय वायु सेना को सौंपा गया C-295 विमान


हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में दो दिवसीय भारत ड्रोन शक्ति (Bharat Drone Shakti Program Live Updates) कार्यक्रम सुबह 7 बजे से शुरू होगा। पुलिस ने कार्यक्रम की सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके को तीन जोन में बांट दिया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।

इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) वायुसेना के पहले सी-295 अनावरण करेंगे। यह सेना का ट्रांसपोर्ट विमान है। रक्षा मंत्री विमान को औपचारिक रूप से सेना में शामिल करेंगे। कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी उपस्थित हैं।

यह विमान शार्ट टेक-आफ और लैंडिंग कर सकता है। लैंडिंग के लिए इसे महज 670 मीटर की लंबाई चाहिए। यह लद्दाख, कश्मीर जैसे पहाड़ी इलाकों में निर्णायक भूमिका अदा कर सकता है। विमान 480 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से 11 घंटे तक उड़ान भर सकता है।

25 Sept 20231:33:55 PM

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विमान पर बनाया स्वास्तिक, देखें VIDEO

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर सी-295 मेगावाट परिवहन विमान को भारतीय वायु सेना में शामिल किया।

25 Sept 202312:20:30 PM

C-295 विमान का हुआ अनावरण

C-295 विमान का हुआ अनावरण

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सी-295 विमान का अनावरण कर दिया है। इस दौरान जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे। भारतीय वायु सेना को सी-295 विमान सौंप दिया गया है।

25 Sept 202311:25:48 AM

कई देशों के सेना के अधिकारी भी पहुंचे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन

कई देशों के सेना के अधिकारी भी पहुंचे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन

कार्यक्रम में राजानाथ सिंह के पहले से ही सेना के कई अधिकारी भी हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पुहंच चुके हैं।

25 Sept 202311:12:12 AM

चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की तैनाती

कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शिरकत कर चुके है। सुरक्षा को लेकर तीन जोन में क्षेत्र को बांटा गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। सुबह सात बजे से भारी वाहन हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की ओर नहीं जा रहे है।

25 Sept 202311:09:22 AM

जान लें C-295 विमान की ताकत

  • 480 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से विमान 11 घंटे तक उड़ सकता है।
  • विमान का उपयोग किसी हादसे के पीड़ितों और बीमार लोगों को निकालने के लिए भी किया जा सकता है।
  • सैनिकों और साजो-सामान को तेजी से पहुंचाने के लिए रियर रैंप डोर से लैस है विमान।
  • यह विमान विशेष अभियानों के साथ-साथ आपदा की स्थिति और समुद्री तटीय क्षेत्रों में गश्ती कार्यों को पूरा करने में सक्षम है।
  • 5 से 10 टन क्षमता है नए परिवहन विमान की।
  • सी 295 विमान पैराशूट के सहारे सैनिकों को उतारने और सामान गिराने के लिए काफी उपयोगी हो सकता है।

25 Sept 202311:07:38 AM

पांच किलो सामना लेकर 120 किलोमीटर की रफ्तार से उड़ने वाला ड्रोन

पांच किलो सामना लेकर 120 किलोमीटर की रफ्तार से उड़ने वाला ड्रोन

ड्रोन के प्रदर्शन कार्यक्रम में पांच किलो सामान लेकर 120 किलोमीटर की रफ्तार से उड़ने वाले ड्रोन का प्रदर्शन किया गया।

25 Sept 202310:57:11 AM

कार्यक्रम में पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

भारत ड्रोन शक्ति 2023 कार्यक्रम में राजनाथ सिंह पहुंच चुके है। इस कार्यक्रम में C-295 टेक्निकल मिलिट्री एयरलिफ्ट प्लेन भी आधिकारिक रूप से आज भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनने वाला है।

25 Sept 202310:50:15 AM

Bharat Drone Shakti Program Live: अत्याधुनिक तकनीकी से लैस ड्रोन का होगा हवाई प्रदर्शन

Bharat Drone Shakti Program Live: अत्याधुनिक तकनीकी से लैस ड्रोन का होगा हवाई प्रदर्शन

 साहिबाबाद : अत्याधुनिक तकनीकी से लैस ड्रोन का हवाई प्रदर्शन होगा। सर्वेक्षण ड्रोन, कृषि ड्रोन, आग दमन ड्रोन, सामरिक निगरानी ड्रोन, हेवी लिफ्ट लाजिस्टिक्स ड्रोन, लोटरिंग मूनिशन, ड्रोन समूह और काउंटर-ड्रोन का कुछ देर में प्रदर्शन शुरू होगा।