Latest News पटना

बिहार: राशन कार्डधारियों को मुफ्त में मिलेगा मई का राशन, सरकार उठाएगी सारा खर्च


  • पीसी के दौरान ये एलान किया गया कि राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को मई महीने में राशन की प्राप्ति के लिए किसी राशि का भुगतान नहीं करना होगा. उक्त राशि का वहन राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारियों को सामुदायिक किचन स्थापित करने का निर्देश दिया गया है.

पटना: बिहार में कल से 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगा. ऐसे में ये सवाल उठ रहा था कि रोजाना कमाने-खाने वाले कैसे दिन गुजारेंगे? उनका पेट कैसे भरेगा? इन सभी सवालों पर विराम लगाते हुए सरकार ने मई में मुफ्त राशन देने का एलान किया है. राज्य भर के राशन कार्डधारियों को मई का राशन मुफ्त में मिलेगा. राशन का पूरा खर्च बिहार सरकार उठाएगी.

पीसी के दौरान किया एलान

बता दें कि सीएम नीतीश की ओर से लॉकडाउन का एलान किए जाने के बाद बिहार सरकार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल, अपर मुख्य सचिव गृह और प्रधान सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत ने संयुक्त पीसी की. पीसी के दौरान उन्होंने लॉकडाउन के संबंध में लिए गए निर्णय पर विस्तृत जानकारी दी.