Latest News मनोरंजन

अगर किसी को फिल्म नहीं देखनी है तो मैं उस बात की इज्जत करूंगा, दिल्ली में बोले आमिर खान


नई दिल्ली, । आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज में बस दो दिन बाकी हैं। 11 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी। आमिर ने फिल्म का तूफानी प्रचार किया है और इसी सिलसिले में मंगलवार को वो दिल्ली पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान आमिर ने फिल्म के खिलाफ चल रहे बायकॉट ट्रेंड पर भी अपनी राय रखी। आमिर ने साफ कहा कि अगर किसी को फिल्म नहीं देखनी है तो वो उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं। 

आमिर ने कहा- अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है तो मुझे इस बात का दुख है और मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं। अगर किसी को फिल्म नहीं देखनी है तो मैं उस बात की इज्जत करूंगा। क्या कर सकते हैं? लेकिन, मैं चाहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग थिएटर्स में फिल्म देखें। बड़ी मेहनत से फिल्म बनायी है। सिर्फ मैं नहीं हूं फिल्म में। एक फिल्म सैकड़ों लोगों की मेहनत से बनती है। उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे।

पुराने बयानों की वजह से फिल्म का विरोध

बता दें, पिछले कुछ वक्त से आमिर खान और करीना कपूर खान के कुछ पुराने बयानों की वजह से लाल सिंह चड्ढा का विरोध किया जा रहा है और सोशल मीडिया में इसके खिलाफ बायकॉट हैशटैग चलाये जा रहे हैं। आमिर पहले भी इस पर सफाई दे चुके हैं। एक अन्य इवेंट में उन्होंने कहा था कि मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूं। अगर लोगों को ऐसा लगता है कि मैं नहीं करता तो यह बेहद दुख की बात है। आमिर ने लोगों से फिल्म देखने जाने की अपील भी की थी।

आमिर खान ने किया वॉर मैमोरियल का किया दौरा

 

दिल्ली विजिट के दौरान आमिर खान नेशनल वॉर मैमोरियल का भी दौरा किया। उनके साथ मोना सिंह भी मौजूद थीं, जो लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान की मां के रोल में हैं। मोना खुद भी सैन्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता जसबीर सिंह भारतीय सेना में कर्नल रह चुके थे। आमिर ने शहीदों को नमन करने के साथ जवानों से मुलाकात भी की। लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान एक फौजी के किरदार में भी दिखेंगी और युद्ध के दृश्य भी फिल्माये गये हैं।