नई दिल्ली, । नया साल शुरू होने में कुछ दिन का समय शेष रह गया है, लेकिन इससे पहले शेयर बाजार में आईपीओ निवेशकों को निवेश का एक और मौका मिलने वाला है। ऐसा इसलिए, एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स और केफिन टेक्नोलॉजीज दो आईपीओ खुलने वाले हैं।
दोनों कंपनियों की योजना कैपिटल मार्केट से 1975 करोड़ रुपये जुटाने की हैं। केफिन टेक्नोलॉजीज (KFintech IPO) का आईपीओ 19 दिसंबर को और एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Elin Electronics IPO) का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलने जा रहा है।
केफिनटेक आईपीओ (KFintech IPO)
केफिनटेक आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 19 दिसंबर, 2022 से आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है। कंपनी को आईपीओ से 1500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 347-366 रुपये प्रतिशेयर रखा गया है। ये पूरा आईपीओ ओएफएस होगा, इसका मतलब यह है कि आईपीओ से मिलने वाला सारा पैसा प्रमोटर और निवेशकों के पास जाएगा। 26 दिसंबर, 2022 तक इसका अलॉटमेंट मिलने की उम्मीद है और 29 दिसंबर,2022 तक शेयर लिस्ट हो सकता है।
एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ (Elin Electronics IPO)
एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का पब्लिक इशू 20 दिसंबर, 2022 को खुलने जा रहा है। 20 दिसंबर को ये आईपीओ आम निवेशकों के लिए खुल जाएगा। इस आईपीओ से कंपनी को 475 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इसमें 175 करोड़ रुपये का फ्रेश इशू और 300 करोड़ का ओएफएस शामिल है। कंपनी का शेयर 30 दिसंबर को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हो सकता है।
2022 में आईपीओ की लगी कतार
बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 2022 में अब तक कुल 83 आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं, जिसमें से 63 आईपीओ की लिस्टिंग सकारात्मक हुई थीं, जबकि 20 नकारात्मक क्षेत्र में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद 83 आईपीओ में से 68 कंपनियां अपने इशू प्राइस से ऊपर, जबकि 15 कंपनियां अपने इशू प्राइस से नीचे कारोबार कर रही हैं।