Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी, एंटरप्राइजेज में लगा 20 प्रतिशत का अपर सर्किट


नई दिल्ली, : अडानी ग्रुप के शेयरों में मंगलवार को तेज उछाल देखा जा रहा है। ग्रुप के कुछ शेयर 20 प्रतिशत से लेकर 5 प्रतिशत तक चढ़े हुए हैं। हालांकि, कुछ शेयरों में गिरावट का ट्रेंड बना हुआ है। तेजी वाले शेयरों में ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पोर्ट, अडानी विल्मर और अडानी ग्रीन एनर्जी शामिल हैं। वहीं, अडानी टोटल गैस और अडानी पावर में गिरावट है।

20 प्रतिशत तक चढ़ा अडानी एंटरप्राइजेज

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज शुरुआती कारोबार से ही तेजी का रुझान देखा जा रहा है। शेयर में एक समय 20 प्रतिशत का अपर सर्किट भी लग गया था और दाम 1962.70 तक पहुंच गया था। खबर लिखे जाने तक शेयर में तेजी बनी हुई थी और 13.42 प्रतिशत बढ़कर 1,785.40 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसके साथ अडानी विल्मर, अडानी ट्रांसमिशन 4.99 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा हुआ है। अडानी पोर्ट 7.43 प्रतिशत और अडानी ग्रीन 2.32 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था।

jagran

इन शेयरों में गिरावट

अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों में गिरावट का ट्रेंड देखा जा रहा है। खबर लिखे जाने तक अडानी पावर 3.37 प्रतिशत और अडानी टोटल गैस 5.00 प्रतिशत नीचे था।

अडानी ट्रांसमिशन का मुनाफा 73 प्रतिशत बढ़ा

कल शाम को अडानी ट्रांसमिशन ने दिसंबर तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए थे। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 73 प्रतिशत बढ़कर 478.15 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय भी 15.8 प्रतिशत बढ़कर 3,037 करोड़ रुपये हो गई है।

 

अडानी छुडाए गिरवी शेयर

कल अडानी ग्रुप ने बयान जारी कर कहा था कि प्रमोटर्स ने अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन के गिरवी रखे शेयरों को छुड़ा लिया है। इसमें अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स के कुल 16.82 करोड़ शेयर या कंपनी की कुल शेयरों का 12 प्रतिशत, अडानी ग्रीन के 2.75 करोड़ शेयर या कंपनी के कुल शेयरों का तीन प्रतिशत और अडानी ट्रांसमिशन के 1.17 करोड़ शेयर या कंपनी के कुल शेयरों का 1.4 प्रतिशत शामिल था।