News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

अतंरिक्ष में तैनात हुई DRDO की ‘Sindhu Netra’ सैटेलाइट


अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की सिंधु नेत्रा सैटेलाइट को रविवार को अंतरिक्ष में स्थापित कर दिया गया। इस सैटेलाइट के स्थापित होने की वजह से हिंद महासागर क्षेत्र की निगरानी में मदद करेगा।

हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में तैनात भारत की सैन्य युद्धपोत और मर्चेंट शिपिंग दोनों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इस सैटेलाइट को बनाया गया था। अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के युवा वैज्ञानिकों की एक टीम ने सिंधु नेत्रा सैटेलाइट को बनाया। जिसे रविवार को इसरो के मिशन के साथ भेजा गया। ये उपग्रह सफलतापूर्वक तैनात हो गया है।

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLV-C51 से इस उपग्रह को भेज गया है। इस सैटेलाइट का काम आईओआर में सक्रिय युद्धपोतों और व्यापारिक जहाजों की स्वचालित रूप से पहचान करना होगा। एएनआई ने कहा कि इस उपग्रह ने जमीनी प्रणालियों के साथ संचार करना भी शुरू कर दिया है।