News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली प्रयागराज राष्ट्रीय लखनऊ

अतीक और अशरफ को सीधे नैनी जेल लेकर जाएगी पुलिस, शाम 5 बजे तक पहुंचने की उम्मीद


  1. अतीक अहमद के काफिले ने राजस्थान से शिवपुरी जिले की सीमा में सुबह लगभग 6:30 बजे प्रवेश किया। तेन्दुआ थाना अन्तर्गत आने वाले नेशनल हाई-वे पर मोड़ के पास सुबह 7:09 बजे काफिले में शामिल सभी वाहन रुके और यहां लघुशंका करने अतीक अहमद भी उतरा। इसी दौरान मौजूद प्रेस को बोला- ‘अब काहे का डर।’

उमेश पाल अपहरणकांड के आरोपित अतीक को 28 मार्च को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाना है।

Atiq Ahmed Latest LIVE News Updates: – 

  • 03:11 PM, 27 Mar 2023

    70-80 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड

    70-80 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से प्रयागराज की ओर बढ़ रहा है अतीक का काफिला, शाम 5 बजे के बाद किसी भी वक्त माफिया की वैन नैनी जेल में दाखिल हो सकती है।

  • 03:10 PM, 27 Mar 2023

    शाम पांच बजे तक प्रयागराज लाया जा सकता है अतीक अहमद

    शाम पांच बजे तक प्रयागराज लाया जा सकता है अतीक अहमद। चित्रकूट में भरतकूप से आगे बढ़ा है काफिला। प्रयागराज से दूरी अब सिर्फ 135 किलोमीटर रह गई है।

  • 02:46 PM, 27 Mar 2023

    महोबा पहुंचा अतीक का काफिला

    माफिया अतीक अहमद का काफिला महोबा पहुंच चुका है। महोबा से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का 14 किमी का सफर महोबा पुलिस एसटीएफ को स्काॅट दे रही है।

  • 02:14 PM, 27 Mar 2023

    अशरफ का काफिला

    अतीक के भाई अशरफ का काफिला लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहजहांपुर की सीमा से लखीमपुर जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र में पहुंचा। उचौलिया से लखीमपुर के जंग बहादुर गंज,हरदोई के जहानीखेड़ा,लखीमपुर जिले के मैगलगंज होते हुए सीतापुर जिले की सीमा में पहुंचेगा।

  • 02:10 PM, 27 Mar 2023

    बागे नदी पुल पर तैनात जिले के भरतकूप थाने का फोर्स

    बागे नदी पुल पर तैनात जिले के भरतकूप थाने का फोर्स

    बागे नदी पुल पर तैनात जिले के भरतकूप थाने का फोर्स

  • 02:02 PM, 27 Mar 2023

    बांदा बॉर्डर पर पहुंचा अतीक का काफिला

    अहमदाबाद की साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को लेकर चला काफिला झांसी, जालौन होते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते महोबा- बांदा की सीमा पर पहुंचा है। यहां से बांदा, चित्रकूट होते हुए प्रयागराज जाएगा।

  • 01:53 PM, 27 Mar 2023

    उमेश पाल के घर पर तैनात पुलिसकर्मी

     उमेश पाल के घर पर तैनात पुलिसकर्मी

    उमेश पाल के घर पर तैनात पुलिसकर्मी

  • 01:36 PM, 27 Mar 2023

    माफिया के पहुंचने से पहले चला बुलडोजर

    माफिया के पहुंचने से पहले चला बुलडोजर

    माफिया अतीक अहमद, अशरफ को जेल में आने को लेकर जेल प्रशासन कितना चौकन्ना है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार की दोपहर मिर्जापुर मार्ग पर स्थित गेट के आस-पास स्थित दुकानों को हटवाया जा रहा है। बुलडोजर से अवैध कब्जे को गिराया जा रहा है। काफी दुकानदार मौके से भाग गए हैं।।

  • 01:34 PM, 27 Mar 2023

    कड़ी पहरेदारी में जा रहा है काफिला

    महोबा से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का 14 किमी का सफर महोबा पुलिस एसटीएफ को स्काॅट दे रही है। अतीक का काफिला जिले में खरेला के पास से काफिला खन्ना की ओर बढ़ते हुए बांदा की ओर कड़ी पहरेदारी में जा रहा है।

  • 01:33 PM, 27 Mar 2023

    Atiq Ahmed Latest LIVE News Updates

    महोबा: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में महोबा जिले की सीमा में पहुंचा अतीक का काफिला।

  • 01:15 PM, 27 Mar 2023

    नैनी जेल पर पुलिस का सख्त पहरा

    नैनी जेल पर पुलिस का सख्त पहरा

    नैनी जेल मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग की गई है । मिर्जापुर मार्ग पर स्थित गेट कसाई मोहल्ले की ओर से स्थित गेट पर पुलिस तैनात की गई है, जो किसी भी आगंतुकों को आने जाने नहीं दे रही। जेल के आसपास पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। डीआईजी जेल शैलेंद्र छुट्टी पर चले गए हैं। उनकी जगह जेल मुख्यालय से एके सिंह डीआईजी का चार्ज संभाल लिया है।

  • 01:14 PM, 27 Mar 2023

    हमीरपुर में दाखिल हुआ अतीक का काफिला

    अतीक को लेकर हमीरपुर जिले की सीमा में पुलिस ने किया प्रवेश। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के गोहांड ब्लाक से होकर जाती पुलिस।

  • 01:05 PM, 27 Mar 2023

    उमेश की पत्‍नी ने कहा अतीक को खत्‍म करना जरूरी

    उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि अतीक अहमद का खात्मा जरूरी है।

  • 01:03 PM, 27 Mar 2023

    उमेश पाल की मां ने पुल‍िस और सीएम योगी से कहा- अतीक की मौत से मेरे मन को म‍िलेगा सुकून

    उमेश पाल की मां ने कहा क‍ि वैसे तो कोर्ट का फैसला हमे मंजूर है लेक‍िन मेरा सवाल सीएम योगी और पुल‍िस से है क‍ि इसकी (अतीक) की मौत से मेरे मन को सुकून म‍िलेगा। उमेश पाल अपहरण कांड में मां ने बताया क‍ि ये जेल के अंदर से ही सब कुछ करता है। मेरे बेटे को इसने बहुत प्रताड़‍ित क‍िया। करंट लगाया। खाना भी नहीं द‍िया।

  • 12:55 PM, 27 Mar 2023

    नैनी जेल में बंद ही अतीक का बेटा अली, मुलाकात न होने देने पर पुल‍िस का फोकस

    नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद का बेटा अली भी है। जेल अधिकारियों के सामने चुनौती है कि अतीक अशरफ और अली जेल में अलग-अलग कड़ी निगरानी के बीच रहें और उनमें आपस में जेल के भीतर मुलाकात न होने पाए।

  • 12:53 PM, 27 Mar 2023

    लखनऊ में कारागार न‍िदेशालय से CCTV के जर‍िए अतीक की बैरक पर रखी जाएगी नजर

    आज सोमवार सुबह भी डीआईजी जेल सहित अन्य अधिकारी नैनी सेंट्रल जेल में अतीक और अशरफ को कड़े पहरे के बीच रखने के लिए सक्रिय हैं। अतीक को जिस हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा उस में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। इन कैमरों के जरिए लखनऊ में कारागार निदेशालय से भी माफिया पर नजर रखी जाएगी।

  • 12:52 PM, 27 Mar 2023

    नैनी जेल में डीआईजी जेल संभाले हैं सुरक्षा व्यवस्था की कमान

    अतीक और अशरफ को नैनी जेल में कड़ी निगरानी के बीच रखने के लिए डीआईजी जेल कल रविवार शाम से ही नैनी सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं।

  • 12:51 PM, 27 Mar 2023

    महोबा में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनो को रोक न‍िकाला जाएगा अतीक का काफ‍िला

    महोबा में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनो को रोक न‍िकाला जाएगा अतीक का काफ‍िला

    महोबा: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अतीक अहमद का काफिला आने से पहले पुलिस अलर्ट है। भारी वाहनों को किनारे रोका गया है।