- नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और उनके स्वजन से जुड़े संस्थानों के हालिया सर्वे में आयकर विभाग ने 17 करोड़ रुपये की गुप्त आय का पता लगाया है। वह छुपी हुई आय जिसकी पहचान मुश्किल हो उसे गुप्त आय कहा जाता है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आयकर विभाग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता देशमुख से जुड़े नागपुर स्थित एक न्यास में वित्तीय अनियमितता का भी पता लगाया है, जो तीन शैक्षणिक संस्थानों का संचालन करता है।
सीबीडीटी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री से संबंधित एक न्यास में वित्तीय अनियमितता का भी किया दावा
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा, ‘सर्वे के दौरान मिले साक्ष्यों से साफ पता चलता है कि 17 करोड़ रुपये की आय छुपाई गई थी।’ सीबीडीटी ने कहा कि 17 सितंबर को नागपुर की एक प्रमुख हस्ती और उनके स्वजन के नागपुर, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता स्थित 30 ठिकानों पर छापेमारी की गई। आधिकारिक सूत्रों ने उस प्रमुख हस्ती की पहचान देशमुख के रूप में की है।