श्रीनगर। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने सोमवार को अनुच्छेद 370 (Article 370 Verdict) को हटाने वाली याचिकाओं पर अपना बड़ा फैसला सुनाया। सीजेआई चंद्रचूड़(CJI Chandrachud) ने कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाना ठीक नहीं।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने 5 अगस्त 2019 के केंद्र सरकार के फैसले को सही बताया। साथ ही कोर्ट ने कहा कि 30 सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में हो चुनाव हों।इसके लिए तैयारी की जाए। राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल हो।
वहीं अब इस फैसले के बाद नेताओं की भी प्रतिक्रिया आने लगी है। इसी कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराजा रहे हरि सिंह (Maharaja Hari Singh) के बेटे कर्ण सिंह(Karan Singh) ने कोर्ट के फैसले को स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि “मैं इसका स्वागत करता हूं। अब यह स्पष्ट हो गया है कि जो कुछ भी हुआ वह संवैधानिक रूप से वैध है…मैं पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से अनुरोध करता हूं जल्द ही राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए…”