काबुल,। अफगानिस्तान के काबुल में एक बार फिर विस्फोट हुआ है। अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के प्रवक्ता अब्दुल नफे ताकोर ने रविवार को अफगानिस्तान के काबुल में पुलिस जिला 10 के आसपास हुए एक विस्फोट में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। सीजीटीएन मीडिया पोर्टल ने विस्फोट की खबरों की पुष्टि की। प्रवक्ता ताकोर के अनुसार, विस्फोट काबुल हवाईअड्डे की मुख्य सड़क पर हुआ, जिसमें तालिबान के दो सदस्यों सहित तीन लोग घायल हो गए। यह मंत्रालय को मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक है। उनके अनुसार, आगे कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है और जांच चल रही है, मीडिया पोर्टल ने बताया।