Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेन का युद्धविराम से इन्कार, डोनबास में रूस ने की बीएमपी-टी टैंकों की तैनाती, पोलैंड के राष्ट्रपति डूडा पहुंचे कीव


कीव, । यूक्रेन ने मौजूदा परिस्थितियों में रूस के साथ युद्धविराम की संभावना से इन्कार किया है। कहा है कि डोनबास में भीषण लड़ाई और वहां के उद्योगों को बुरी तरह से नुकसान होने के बाद युद्धविराम नहीं किया जा सकता। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की इस मसले पर कह चुके हैं कि 24 फरवरी से पूर्व की स्थिति में जाकर दोनों देशों के बीच युद्धविराम हो सकता है। इसके बाद उन्होंने कहा, यूक्रेन के क्षेत्रों पर रूस का कब्जा अस्थायी है। जल्द ही डोनबास, क्रीमिया और मारीपोल समेत वे सारे इलाके वापस लिए जाएंगे जिन पर रूस ने 2014 से अभी तक कब्जा किया है।