Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में समावेशी सरकार के लिए इमरान ने तालिबान से बातचीत शुरू की


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान में कई जातीय समूहों का प्रतिनिधित्व करने वाली समावेशी सरकार के गठन के लिए तालिबान के साथ बातचीत शुरू की है।समाचारपत्र डॉन के मुताबिक, खान का बयान 20वें शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन काउंसिल ऑफ स्टेट्स ऑफ स्टेट्स (एससीओ-सीएचएस) शिखर सम्मेलन के समापन के बाद एक ट्वीट में आया, जहां खान सहित क्षेत्रीय नेताओं ने युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद की स्थिति पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की।

खान ने ट्वीट किया, दुशांबे में अफगानिस्तान के पड़ोसियों के नेताओं के साथ बैठक विशेष रूप से ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन के साथ लंबी चर्चा के बाद मैंने ताजिक, हजारा उज्बेकों को शामिल करने के लिए एक समावेशी अफगान सरकार के लिए तालिबान के साथ बातचीत शुरू की है।

बाद के एक ट्वीट में उन्होंने कहा, 40 साल के संघर्ष के बाद यह समावेश शांति एक स्थिर अफगानिस्तान सुनिश्चित करेगा, जो न केवल अफगानिस्तान के हित में है, बल्कि क्षेत्र के हित में भी है।