Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में सरकार गठन से पहले तालिबान का दावा- पंजशीर पर किया कब्जा


  • काबुल। अफगानिस्तान में सरकार के गठन से पहले तालिबान ने बड़ा दावा किया है। तालिबान ने कहा है कि उसके लड़ाकों ने पंजशीर घाटी पर भी कब्जा कर लिया है, जिसके बाद पूरे अफगानिस्तान पर अब तालिबान का पूर्ण नियंत्रण हो गया है। सूत्रों के अनुसार पंजशीन में जीत के दावे के बाद अफगान राजधानी काबुल में भारी फायरिंग कर जश्न मनाया गया।

वहीं, पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने तालिबान के दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनके देश छोड़ने की खबरें झूठी हैं। एएनआइ के अनुसार सालेह ने आरोप लगाया है कि तालिबान युद्ध अपराध कर रहा है और मानवाधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन कर रहा है। वह पंजशीर में दवाएं और अन्य जरूरी सामग्री आने से रोक रहा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तालिबान के बर्बर कृत्यों पर विचार करने का आह्वान किया है। इस बीच, रजिस्टेंस फोर्स ने तालिबान के कम से कम 350 लड़ाकों को मारने और 290 पकड़ने का दावा किया है।