Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अबूधाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रोन से हमला, हाउदी विद्रोहियों ने ली जिम्मेदारी


अबू धाबी, । अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हवाई अड्डे पर एक संदिग्ध ड्रोन हमले की सूचना दी गई है। यमन के ईरान-गठबंधन हाउदी विद्रोहियों ने सोमवार को कहा कि उसने संयुक्त अरब अमीरात पर हमला किया था क्योंकि खाड़ी राज्य के अधिकारियों ने राजधानी अबू धाबी में आग लगने की सूचना दी थी जो संभवतः ड्रोन के कारण हुई थी।

अबू धाबी पुलिस ने राज्य समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम पर एक बयान में घटना का पूरा ब्यौरा देते हुए बताया कि तीन ईंधन टैंकरों में तेल फर्म ADNOC की भंडारण सुविधाओं के पास औद्योगिक मुसाफ्फा क्षेत्र में यह विस्फोट हुआ था, और जिसके कारण अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक निर्माण स्थल पर आग लग गई थी।

नहीं हुआ है जान-माल का कोई नुकसान

यकीनन यह घटना बड़ी है लेकिन इसमें कोई हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। बयान में कहा गया है कि घटनाओं से कोई नुकसान नहीं हुआ है, प्रारंभिक जांच में दोनों जगहों पर एक छोटे विमान के कुछ हिस्सों को जो संभवत एक ड्रोन हो सकते हैं उन्हें दिखाया गया है। साथ ही घटना की पूरी जांच सिरे से शुरू कर दी गई है