Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Stock Market Update: बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट, निफ्टी 18,100 के ऊपर


मुंबई, । अमेरिकी बाजारों में कमजोरी के रुख और विदेशी कोषों की ताजा निकासी से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 215.79 अंकों की गिरावट के साथ 60,829.95 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 64.10 अंक गिरकर 18,101.25 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक से, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले के शेयर पिछड़ गए। एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक प्रॉफिट में रहे।

 

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया में टोक्यो और हांगकांग में इक्विटी बाजारों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि सियोल और शंघाई हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिका में बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बाजार में कमजोरी की संभावना है क्योंकि अमेरिकी बाजारों में रात भर की बिकवाली से निवेशकों की धारणा प्रभावित हो सकती है। फेड अधिकारियों ने अधिक ब्याज दरों में बढ़ोतरी के माध्यम से मुद्रास्फीति को कम करने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया है। साथ ही, अमेरिकी मंदी की आशंका भी बढ़ रही है।

30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क बुधवार को 390.02 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 61,045.74 पर बंद हुआ था। निफ्टी 112.05 अंक या 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,165.35 पर बंद हुआ था। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 319.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे गिरा

घरेलू शेयर बाजार में नरम रुख और विदेशी कोषों की निकासी में नरमी के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 81.45 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 81.45 पर खुली, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट दर्ज की गई।

 

शुरुआती कारोबार में रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.27 के शुरुआती उच्च स्तर को छू गया। बुधवार को पिछले सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 81.30 पर बंद हुआ था। छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.09 फीसदी गिरकर 102.26 पर आ गया। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.18 फीसदी गिरकर 83.98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।