नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। वहीं इससे पहले आईपीएल २०२० में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोट खा गए थे। अब खबर आ रही है कि भुवनेश्वर कुमार जल्द टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। हालांकि उम्मीद है कि वे अगले साल के आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आईपीएल २०२१ अप्रैल में होने की संभावना है। आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार छह सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे अब वह आईपीएल २०२१ के समय मैदान पर वापसी कर पाएंगे। भुवनेश्वर कुमार को दो अक्टूबर को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में जांघ में चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी के १९वें ओवर के दौरान चोट लगी थी वह केवल एक ही गेंद फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। करीब ३० साल के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार फिलहाल बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी चोट से उबर रहे हैं वह अगले महीने तक अपना रिहेबिलिटेशन पूरा कर लेंगे। भारतीय तेज गेंदबाज अब छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि अब वह केवल आईपीएल के समय तक ही फिट हो पाएंगे क्योंकि वह छह महीने तक बाकी क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। स्पोट्र्स फिजियोथेरेपिस्ट हीथ मैथ्यूज जोकि मुंबई इंडियन्स से जुड़े हैं, ने कहा है कि भुवनेश्वर को क्लासिक चोटें लग रही हैं। मैथ्यूज ने आईएएनएस से कहा, तेज गेंदबाजों के साथ समस्या यह है कि यह शरीर पर एक बड़ा पतला लगाता है। पिछले कुछ साल से उनकी किस्मत उनका साथ नहीं दे रही हैं उन्हें काफी चोटें लग रही हैं। कभी पीठ में खिंचाव, साइड स्ट्रेन तो कभी हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन।