नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। वहीं इससे पहले आईपीएल २०२० में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोट खा गए थे। अब खबर आ रही है कि भुवनेश्वर कुमार जल्द टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। हालांकि उम्मीद है कि वे अगले साल के आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आईपीएल २०२१ अप्रैल में होने की संभावना है। आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार छह सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे अब वह आईपीएल २०२१ के समय मैदान पर वापसी कर पाएंगे। भुवनेश्वर कुमार को दो अक्टूबर को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में जांघ में चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी के १९वें ओवर के दौरान चोट लगी थी वह केवल एक ही गेंद फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। करीब ३० साल के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार फिलहाल बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी चोट से उबर रहे हैं वह अगले महीने तक अपना रिहेबिलिटेशन पूरा कर लेंगे। भारतीय तेज गेंदबाज अब छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि अब वह केवल आईपीएल के समय तक ही फिट हो पाएंगे क्योंकि वह छह महीने तक बाकी क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। स्पोट्र्स फिजियोथेरेपिस्ट हीथ मैथ्यूज जोकि मुंबई इंडियन्स से जुड़े हैं, ने कहा है कि भुवनेश्वर को क्लासिक चोटें लग रही हैं। मैथ्यूज ने आईएएनएस से कहा, तेज गेंदबाजों के साथ समस्या यह है कि यह शरीर पर एक बड़ा पतला लगाता है। पिछले कुछ साल से उनकी किस्मत उनका साथ नहीं दे रही हैं उन्हें काफी चोटें लग रही हैं। कभी पीठ में खिंचाव, साइड स्ट्रेन तो कभी हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन।
Related Articles
बिना मास्क पहने फुटबॉल मैच देख रहे थे पंत, फैंस ने कहा- अपने गेम पर फोकस करो
Post Views: 440 न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के बाद भारतीय टीम तीन सप्ताह के ब्रेक पर है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी ग्रेट ब्रिटेन के अलग-अलग शहरों में छुट्टियां बिता रहे हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चलते 14 जुलाई को बायो-बबल में प्रवेश करेगी। वहीं […]
RCB vs CSK : बैंगलोर और चेन्नई आज इस Playing 11 के साथ संभाल सकती हैं मैदान
Post Views: 441 नई दिल्ली, । क्रिकेट फैंस की दो चहेती टीमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल है, जिसको देखते हुए आरसीबी-सीएसके मैच बेहद रोमांचकारी होने की उम्मीद है।आरसीबी अपने घरेलू मैदान […]
अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को मरोणपरांत मिला पद्म विभूषण
Post Views: 811 नेशनल डेस्क: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को विभिन्न राज्यों के पद्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हाल में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले 141 […]