Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अब स्टूडेंट्स के स्कूल बैग की होगी सरप्राइज चेंकिंग, दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को दिए निर्देश


नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के लिए जरूरी खबर। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए सर्कुलर जारी किया है कि वे अपने-अपने स्कूल स्तर पर एक समिति बनाएं जो कि पढ़ाई कर स्टूडेंट्स के स्कूल बैग की ‘सरप्राइज चेकिंग’ करेगी। इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि वह स्टूडेंट कोई ऐसी वस्तु तो नहीं लाया है, जिससे अन्य स्टूडेंट्स को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचा सके।

 

शिक्षा निदेशालय द्वारा अपने सर्कुलर में दिल्ली के स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि गेट एंट्री पर तैनात सिक्यूरिटी गार्ड भी समय-समय पर स्टूडेंट्स के स्कूल बैग की जांच करें। साथ ही, सभी स्कूलों से कहा गया है उनके परिसर में इंस्टॉल किए गए CCTV कैमरे हमेशा वर्किंग कंडीशन में हैं। इसके अतिरिक्त स्कूल में विजिटर्स किसी भी क्लासरूम या स्टाफरूम में न जाएं।

DoE के सर्कुलर में कहा गया है, “दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के प्रमुखों को स्कूल परिसर में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया जाता है। स्कूलों को सभी संबंधित लोगों के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए, सभी स्कूलों के लिए छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों के लिए अच्छी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए एक सुव्यवस्थित ढांचे को लागू करना अनिवार्य है। इसलिए, सभी सरकारी और निजी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे कक्षाओं में छात्रों के स्कूल बैग की औचक जांच के लिए एक समिति का गठन करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी छात्र के पास कोई ऐसी सामग्री न हो जिसका उपयोग साथी छात्रों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है।”

बता दें कि कई स्कूलों में स्टूडेंट्स के बीच मारपीट की घटनाओं के संदर्भ में दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा यह सर्कुलर जारी किया गया है।