Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए आतंकरोधी अभियान होंगे तेज,


श्रीनगर, : श्री अमरनाथ यात्रा को पूरी तरह सुरक्षित और शांत वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी यात्रा मार्गों पर आतंकरोधी अभियानों में तेजी लाई जाएगी। ड्रोन व स्टिकी बम हमले को नाकाम बनाने के लिए सभी संबंधित सुरक्षा एजेंसियां मिलकर एक साझा रणनीति पर काम करेंगी। यह फैसला दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई एक सुरक्षा समीक्षा बैठका में लिया गया।

 

अमरनाथ यात्रा 30 जून से 11 अगस्त तक जारी रहेगी। कोरोना के चलते दो वर्ष बाद होने जा रही यात्रा में इस बार करीब आठ लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। वहीं विभिन्न आतंकी संगठनों ने भी यात्रा पर हमले की धमकी दी है। पवित्र गुफा की तरफ जाने के दो प्रमुख रास्ते हैं। एक दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग में पहलगाम की तरफ से और दूसरा सेंट्रल कश्मीर में जिला गांदरबल के बालटाल की तरफ से।