श्रीनगर, । कश्मीरी हिंदुओं व अन्य राज्यों के लोगों की कश्मीर में टारगेट किलिंग की लगातार हो रही घटनाओं से उपजे हालात और अगले माह शुरु होने जा रही श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा की वार्षिक तीर्थयात्रा के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को नई दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
बैठक मे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, महानिदेशक सीआरपीएफ व केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं।
कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्य पर बीते एक सप्ताह के दौरान यह दूसरी बैठक है। इससे पूर्व 13 मई को केंद्रीय गृहसचिव एके भल्ला ने जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ नागरिक और पुलिस अधिकारियों व केंद्रीय अर्धसैनिकबलों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक में सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लिया था।
दिल्ली में होने जा रही इस बैठक से पूर्व महानिदेशक सीआरपीएफ पंकज सिंह ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर, सीआरपीएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों संग हालात का जायजा लिया है। वह आज सुबह ही श्रीनगर से दिल्ली लौटे हैं। दिल्ली लौटने से पूर्व उन्होंने बालटाल, नुनवन और पवित्र गुफा का दौरा कर श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा के संदर्भ में की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया है। उन्होंने श्रीनगर में आतंकरोधी अभियानों पर भी सीआरपीएफ के संबंधित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया है।