Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

अमित शाह ने सपा महासचिव की तारीफ कर चौंकाया,


इटावा: उत्तर प्रदेश में राजनीति की दो धुरी मानी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) में भले ही तमाम वैचारिक मतभेद हों मगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं केन्द्रीय गृह अमित शाह ने सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव की तारीफ कर सबको चौंका दिया है।

प्रो. यादव के जीवन के 75 साल पूरे होने के मौके पर डा.देवी प्रसाद द्विवेदी,पुष्पेश पंत और डा.वेदप्रताप वैदिक की पुस्तक ‘राजनीति के उस पार: विचार, संघर्ष और संकल्प की हीरक यात्रा’ में अमित शाह ने अपने संदेश मे कहा ‘‘ प्रो.रामगोपाल यादव स्पष्टवादी समाजवादी है। व्यापक व स्पष्टद्दष्टि, स्पष्टवादिता और समाजवादी विचारधारा के प्रति उनकी आस्था को देखते हुए लगता है कि वे राष्ट्रीय नेता हैं। दुनिया के तमाम देशों के कानूनों की उनको गहरी समझ है। समाजवादी नेताओं की नयी परम्परा में वह अलग नजर आते हैं। सदन में मुझे कभी नहीं लगा कि वे क्षेत्रीय नेता हैं।”