Latest News पंजाब राष्ट्रीय

अमृतपाल के चाचा-जीजा समेत कई समर्थकों पर NIA की गाज, तीन गांवों में छापेमारी


जानकारी के अनुसार, श्री हरगोबिंदपुर के कसबा घुमान, गांव मचरावां और भामंड़ी में केंद्रीय जांच एजेंसी की तरफ से छापेमारी की गई है। गुरमुख सिंह पुत्र अमरजीत सिंह वासी घुमान, लखविंदर कौर पत्नी बचित्तर सिंह वासी भामंड़ी और बलजीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह वासी मचरावां के घरों पर रेड की जा रही है। छापेमारी अभी भी जारी है।