Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया समेत 14 देशों के राजनयिकों ने नड्डा से की मुलाकात,


नई दिल्ली। अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया और इज्रायल समेत 14 देशों के राजदूतों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। मुलाकात का उद्देश्य राजनयिकों को एक राजनीतिक दल के रूप में भाजपा की नीति और कार्यशैली के बारे में जानकारी देना था। ”भाजपा को जाने” (नो बीजेपी) कार्यक्रम के तहत नड्डा की विदेशी राजनयिकों से यह दूसरी मुलाकात थी। इसके पहले भाजपा के स्थापना दिवस पर छह अप्रैल को नड्डा 13 देशों के राजनयिकों से मिल चुके हैं।

 

प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और भाजपा के संगठन के बारे में दी जानकारी

राजनयिकों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के संगठन, उसके विभिन्न विभागों और उनके क्रियाकलापों की जानकारी दी। बैठक के दौरान राजनयिकों में भाजपा को जानने की उत्सुकता दिखी और उन्होंने कई सवाल किये, जिसका जवाब जेपी नड्डा ने दिया। नड्डा ने बताया कि बैठक का यह दिन दो वजहों से काफी अहम है। एक तो इसी दिन बौद्ध धर्म के प्रणेता महात्मा बुध का जन्म हुआ था और इस अवसर खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके जन्मस्थल लुंबनी में प्रार्थना करने गए हैं।