कानपुर, । इंडिगो एयरलाइंस के सह-संस्थापक और अमेरिकी अरबपति व्यवसायी राकेश गंगवाल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर को सौ करोड़ रुपये दिए हैं। यह रुपये स्कूल आफ मेडिकल साइंस टेक्नोलाजी के विकास में सहयोग के लिए मिले हैं। धनराशि सोमवार को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में दी गई। राकेश आइआइटी के पूर्व छात्र हैं। यह धनराशि संस्थान के इतिहास में किसी पूर्व छात्र की ओर से दी गई सबसे बड़ी आर्थिक सहायता मानी जा रही है।
मूलरूप से कोलकाता के निवासी राकेश गंगवाल ने स्कूली शिक्षा डान बास्को स्कूल कोलकाता से ली थी। वर्ष 1975 में उन्होंने आइआइटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि ली। बीटेक के बाद पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से एमबीए करके अमेरिका में ही बस गए। उनको वहां की नागरिकता मिल गई। आइआइटी प्रशासन के मुताबिक, एयरलाइन उद्योग के साथ राकेश गंगवाल सितंबर 1980 में जुड़े। सबसे पहले वह बूज एलन एंड हैमिल्टन अमेरिकी कंपनी में सहयोगी के रूप में रहे। इसके बाद यूनाइटेड एयरलाइंस में काम किया।