वॉशिंगटन, । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति वॉल्टर मोंडाले का निधन हो गया है। वे 93 साल के थे। मोंडाले ने जिमी कार्टर के शासन में साल 1977-1981 तक कार्य किया।
कार्टर की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि वह मोंडाले के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में मोंडाले सबसे अच्छे उपराष्ट्रपति थे। उन्होंने एक सेवक के रूप में मिनिसोटा के लोगों के लिए काम किया।
व्हाइट हाउस के साथ जुड़ने से पहले मोंडाले साल 1960-1964 तक मिनिसोटा के अटॉर्नी जनरल रहे। इसके अलावा साल 1964-1976 तक अमेरिकी सीनेटर भी रहे। साल 1993-1996 तक जापान के राजदूत भी रहे।