Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने पुतिन के प्रवक्ता के परिवार, सांसद एवं रूसी अरबपति पर लगाया बैन,


वाशिंगटन, । यूक्रेन पर हमले के विरोध में अमेरिका व पश्चिमी देशों की तरफ से प्रतिबंध लगाए जाने का सिलसिला जारी है। अमेरिका ने शुक्रवार को रूसी अरबपति विक्टर वेक्सलबर्ग, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के परिवार के तीन अन्य सदस्यों तथा सांसदों के खिलाफ नए प्रतिबंधों का एलान किया। ब्रिटेन ने रूस के निचले सदन के 386 सदस्यों पर प्रतिबंध लगाते हुए लक्जरी सामग्री के निर्यात पर भी रोक लगाने की बात कही।

यूरोपीय संघ ने भी लगाए नए प्रतिबंध

इस बीच यूरोपीय संघ (ईयू) ने रूस को लक्जरी सामग्री के निर्यात पर रोक लगाने का एलान किया है। वहीं अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हालिया प्रतिबंध रूस के दूसरे सबसे बड़े बैंक वीटीबी के बोर्ड के 10 सदस्यों व संसद के निचले सदन के 12 सदस्यों पर लागू होगा। नोविकोमबैंक बोर्ड के चार सदस्यों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। वित्त मंत्री जैनेट येलेन ने कहा, ‘हम बिना उकसावे व अकारण यूक्रेन पर हमले के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास करते रहेंगे।’