Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

देश में प्रतिदिन 50 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का लक्ष्य- नितिन गडकरी


नई दिल्ली, : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि सरकार देश में प्रतिदिन 50 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि चालू वित्त वर्ष में राजमार्ग निर्माण की गति वर्ष 2020-21 की तुलना में अधिक होगी। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि सरकार अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों के पास सड़क नेटवर्क विकसित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

प्रतिदिन 50 किलोमीटर हाईवे बनाने का लक्ष्य

गडकरी ने कहा, ‘अब हम प्रतिदिन 50 किलोमीटर एनएच बनाना चाहते हैं। देश में एनएच निर्माण की गति 2020-21 में रिकार्ड 37 किमी प्रति दिन थी।’ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि अकेले इस सप्ताह उन्होंने एक हजार किलोमीटर राजमार्ग निर्माण के ठेके को मंजूरी प्रदान की है। गडकरी ने कहा कि कोरोना व्यवधान के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) और राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआइडीसीएल) को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। हालांकि फिर भी इस वर्ष के अंत तक हम पिछले वित्त वर्ष में बनाए गए राजमार्ग निर्माण के रिकार्ड को तोड़ने की कोशिश करेंगे। गडकरी ने कहा कि उनका मुख्य मकसद परिवहन लागत को कम करना है। वर्तमान में भारत में परिवहन लागत 16 प्रतिशत, चीन और अमेरिका में 12-12 प्रतिशत और यूरोपीय देशों में 10 प्रतिशत है।