Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में बंदूक नियंत्रण कानून निचले सदन में पास, घातक हथियार खरीदने की उम्र बढ़ाकर 21 साल करने का प्रस्ताव


वाशिंगटन, उवाल्डे, बफैलो, न्यूयार्क आदि में हाल की गोलीबारी की घटनाओं से चिंतित अमेरिका ने बंदूक नियंत्रण पर व्यापक कानून बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। न्यूयार्क राज्य में कानून बनने के बाद अब पूरे देश में कानून को विस्तार देने के लिए बुधवार को निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने एक व्यापक बंदूक नियंत्रण विधेयक पारित किया। इस कानून के तहत अ‌र्द्ध-स्वचालित राइफल खरीदने के लिए उम्र सीमा बढ़ाकर 21 वर्ष करने का प्रस्ताव है।

इसके अलावा 15 से अधिक राउंड की क्षमता वाले मैगजीन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। सदन ने इसे पार्टी लाइन के आधार पर 204 के मुकाबले 223 मतों से पारित किया। हालांकि इसके ऊपरी सदन सीनेट में पास होने की संभावना कम है, क्योंकि सीनेट के मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सुधार, स्कूल सुरक्षा को मजबूत करने आदि को लेकर कुछ चिंताएं हैं जिसे लेकर वह बाइडन सरकार पर दबाव बनाए हुए है। लेकिन इस विधेयक से नवंबर में होने वाले चुनाव में डेमोक्रेट सांसदों को मतदाताओं के बीच अपना स्टैंड रखने का मौका मिलेगा।