Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में Covid-19 से होने वाली मौतें 8 लाख के पार पहुंची, राष्ट्रपति बाइडन ने दुख जताया


वाशिंगटन, । अमेरिका में COVID-19 से होने वाली मौतों ने मंगलवार (स्थानीय समय) को 8,00,000 के एक बड़े और दुखद आंकड़े को पीछे छोड़ दिया। देश में हुई 8 लाख मौतों के प्रति राष्ट्रपति जो बाइडन ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि पीछे छूटे सभी प्रियजनों के लिए हम प्रार्थना करते हैं और अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों को याद करते हैं।

बाइडन ने बयान में कहा, ‘जैसा कि हम COVID-19 के कारण 8,00,000 अमेरिकी मौतों के दुखद मील के पत्थर को चिह्नित करते हैं, हम प्रत्येक व्यक्ति और उनके जीवन को याद करते हैं, और हम अपने प्रियजनों के लिए प्रार्थना करते हैं। मुझे पता है कि रसोई की मेज के चारों ओर एक खाली कुर्सी को देखना कैसा होता है, खासकर छुट्टियों के मौसम में, और इस दर्द को सहने वाले हर परिवार के लिए मेरा दिल दुखता है।’