- शूटिंग के दौरान एलेक बाल्डविन ने फिल्म में इस्तेमाल की जा रही गन से जैसे ही फायर किया तो गोली सिनेमैटोग्राफर हलिना हचिन्स को लग गई.
न्यू मैक्सिको के फिल्म सेट पर गलती से गोली चलने से एक महिला सिनेमैटाग्राफर की मौत हो गई और फिल्म के डायरेक्टर घायल हो गए. ये गोली अमेरिकी एक्टर एलेक बाल्डविन के हाथ से चली. गोली चलने के बाद सिनेमैटोग्राफर हलिना हचिन्स की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा उस गन से हुआ, जिसका इस्तेमाल फिल्म में एक प्रॉप के तौर पर किया जा रहा था.
यह घटना न्यू मैक्सिको में सेंटा-फे-फिल्म सेट पर फिल्म ‘रस्ट’ की शूटिंग के दौरान हुई. हालांकि खबर आने के बाद तुरंत ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि क्या प्रोप गन असली गोलियों से भरी हुई थी या थियेट्रिकल ब्लैंक्स में इस्तेमाल किए गए बारूद ने बैरल से किसी तरह का मलबा छोड़ा.